जहानाबाद, मई 6 -- पुलिस ने दो आरोपित को किया गिरफ्तार तीन नामजद समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज काको, निज संवाददाता। पाली थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में सोमवार की रात उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मौके पर मौजूद जवानों ने किसी तरह स्थिति से खुद को सुरक्षित निकाला। जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी अनंत साहू उच्च विद्यालय में कार्यरत नाइट गार्ड अनिक यादव और अलीनगर महादलित टोला के कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नाइट गार्ड अनिक यादव की जमकर पिटाई की गयी। बाद में घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया और सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस...