हरदोई, जनवरी 15 -- पाली। नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान बड़ी फील्ड पर गुरुवार से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बाबू खां ने फीता काटकर किया। नगर पंचायत चेयरमैन रिजवान खां ने बल्लेबाजी कर मैच की औपचारिक शुरुआत कराई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पाली और रूपापुर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रूपापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इससे पहले चेयरमैन रिजवान खां ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से नगर की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और खेल जगत में पहचान बनाने का अवसर मिलता है। सरताज खां, सरफराज खां, एहत्सयाम खां, आरिफ खां, जीशान ...