मधुबनी, अक्टूबर 11 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी अंचल के पाली मझिला टोल वार्ड 6 के रीझन दास के घर में आग लगने से 50 हजार रूपये नगद सहित शादी के लिए रखे गये गहने, कपड़ा, अनाज एवं अन्य कागजात सहित एक घर जलकर राख हो गया। शनिवार की सुबह आग उस समय लगी जब घर के सभी सदस्य बधार में घास काटने व अन्य कार्यों से निकले थे। अग्निशमन वाहनों के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। गृहस्वामी रीझन दास ने बताया कि उनकी लड़की की शादी होने वाली थी। इसलिए घर में नगदी करीब 50 हजार रूपये रखा हुआ था। कुछ गहने बनाया गया था तथा कपड़ा एवं बरतन की खरीद की गई थी। सभी जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पायी है। अचानक घर से धूआं निकलते देख लोग हल्ला करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दूरभाष से दी। जबतक ग्रामीण एवं दमकल की टीम आग पर काबू पा...