लखीसराय, जुलाई 2 -- बड़हिया,एक संवाददाता। प्रखंड के पाली पंचायत की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। पंचायत की उप मुखिया बच्ची देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। कुल 14 वार्डों वाले इस पंचायत में 10 वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर यह प्रस्ताव सौंपा। जिसे वरीय लिपिक ज्योति कुमारी ने विधिवत रूप से स्वीकार किया। वार्ड सदस्यों का आरोप है कि उप मुखिया बच्ची देवी ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान न तो कोई पंचायत बैठक बुलाई और न ही विकास से जुड़े निर्णयों में सक्रिय सहभागिता दिखाई। साथ ही सदस्यों ने यह भी कहा कि मुखिया द्वारा लिए जा रहे निर्णयों पर उन्होंने आंख मूंदकर समर्थन किया है। जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही में कमी आई है। इसके अलावा सभी वार्ड सदस्यों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार करने का भी आरोप लगा...