मथुरा, नवम्बर 18 -- महाराजा कॉलेज पाली डूंगरा सौंख रोड मथुरा में ब्लड डोनर लोकेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में 111 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन गोवर्धन ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने किया। ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजीव सारस्वत ने सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह एवं ब्लड डोनर लोकेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ब्लड बैंक के डाक्टर प्रदीप पाराशर ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान को बचाया जा सकता हैं और ब्लड देने पर शरीर में कभी भी कोई कमजोरी नहीं होती हमें रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों की जान को बचाया जा सके ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...