मेरठ, नवम्बर 18 -- मेरठ पुलिस की स्वाट टीम व हस्तिनापुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे,, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि रविवार रात थाना पुलिस व स्वाट टीम मध्य गंग नहर पटरी पर शनिदेव मंदिर के पास संदिग्ध वाहनों चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया परंतु वे नहीं रुके और द्रौपदी घाट की ओर भागने लगे। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे अनियंत्रित होकर गिर गए। अपने को घिरता देख एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा व जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक बदमाश आकाश निवासी ग्राम पाली घायल हो गया, जबकि पुल...