बुलंदशहर, मई 24 -- नरसेना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर में तेंदुआ देखने के बाद अब गांव पाली आनंदगढ़ी के ग्रामीणों ने सड़क पार करते हुए तेंदुआ देखने का दावा किया है। सड़क पर तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। 20 मीटर की दूरी पर तेंदुआ देखकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की सांसे अटक गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं क्षेत्र के गांव दौलतपुर और मवई के बीच जंगलों में भी कुत्ते का शिकार किया है। गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी अमन ने बताया कि वह नरसेना से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो दौलतपुर कलां जहांगीराबाद मार्ग पर सामने से अचानक तेंदुआ गया। सड़क पर तेंदुआ को देखकर राहगीरों ने अपने वाहन रोक लिए। सड़क पार करते तेंदुआ मक्का के खेत में घुस गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण में लाठी डंडा लेकर मक्का के खेत में पह...