अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- पालीमुकीमपुर में स्कूल की लैब में आग से सामान राख पालीमुकीमपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम लाहस्की के पीएमश्री कंपोजिट स्कूल में शनिवार को देर रात अचानक कंप्यूटर लैब में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का समानन जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचें थानाप्रभारी मनीश कुमार पुलिसवल व दमकल मशीन से आग पर काबू पाया। क्षेत्र के गांव लाहस्की में पीएमश्री स्कूल के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार ने बताया देर शाम के समय स्कूल की कंप्यूटर लैब में बिजली की वायरिंग शार्ट होने के चलते अचानक आग लग गई आग लगने से आग का धुआं घंटाे बाद लैब से बाहर निकला तो ग्रामीणों के द्वारा मुझे सूचना दी गई। मैं अपने घर से आनंन फानन सस्कूल पर आया और जलती आग को देखकर थाना पुलिस व112 कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड मशीन के लिए सूचना दी मौके पर आई ...