हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को पिछले कई महीनों से छात्रावास में परोसे जा रहे भोजन में मानकों की अनदेखी की शिकायत की। आरोप है कि लगातार कीड़े निकल रहे हैं। इस पर परिषद के नेताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद मामला शांत हुआ। गुरुवार को अभावि के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की प्राचार्या से मुलाकात की। घटिया खाना परोसे जाने पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। परिषद ने कहा कि छात्रावास में महीनों से कीड़े वाला भोजन मिलना छात्रों के स्वास्थ्य और सम्मान से खिलवाड़ है। परिषद ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए। जिम्मेदार अधिकारियों और मैस संचालकों पर कठोर कार्रवाई की जाए। प्राचार्या डा. कविता ने इस पर त्वरित संज्ञान ल...