शाहजहांपुर, मार्च 28 -- राजकीय पॉलीटेक्निक में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं एवं थर्ड जेण्डर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के प्रधानाचार्य एवं छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में संस्था के प्रांगण से किया गया। छात्र/छात्राओं ने सुलोगन एवं नारों के माध्यम से आसपास के दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं को आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़कर उनके मताधिकार का प्रयोग करने एवं स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने मतदाताओं को जागरूक किया एवं अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ...