उत्तरकाशी, सितम्बर 22 -- बड़कोट, संवाददाता। नवरात्रि आरंभ के पावन अवसर पर पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक यमुनोत्री हाईवे-134 के चौड़ीकरण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है। काफी संकरे और खस्ताहाल इस हाईवे के चौड़ीकरण से चारधाम यात्रा सुगम होगी और इस पर सफर करने वाले मुसाफिरों को भी जाम और जोखिम भरे आवागमन से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद है। सोमवार को एस एंड पी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं यशमिथा (जेवी) के सीनियर मैनेजर गोपाली श्रीनिवासुलु रेड्डी, विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना तथा भूमि पूजन के साथ हाईवे चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया। पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक 22.726 किलोमीटर हाईवे के इस एरिया का ऑलवेदर परियोजना के तहत 344 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कार्य होगा, जिसमें 260 करोड़ का ...