जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- अरवल के किंजर की रहने वाली थी वृद्धा दो अक्तूबर को रावण दहन देखने चंडौस गांव गई थी पालीगंज/ किंजर, निज संवाददाता नगर थाने के मसौढ़ा गांव के पास शनिवार तड़के अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान अरवल के किंजर निवासी कमलेश ठाकुर की पत्नी श्यामप्यारी देवी (62) के रूप में हुई है। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। अस्पताल में मौजूद परिजन अरविंद ठाकुर ने बताया कि बीते दो अक्तूबर को श्यामप्यारी देवी रावण दहन देखने चंडौस गांव गई थी। लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि एक महिला पाली...