पटना, मई 22 -- राजस्व कर्मचारी पर आमजन को गुमराह कर जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने सीओ और डीसीएलआर पालीगंज को राजस्वकर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला अंचल कार्यालय पालीगंज से जुड़ा है। सीओ और डीसीएलआर ने कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित हनुमतेश्वर दयाल ने बताया कि पड़ोसी दरियापुर निवासी मनोज सिंह के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। दूसरा पक्ष जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की फिराक में था। मामला सीओ और डीसीएलआर के पास पहुंचा। लेकिन इन अधिकारियों ने दूसरे पक्षी के दावे को खारिज कर दिया था। बाद में राजस्वकर्मी शंभू कुमार और दूसरा पक्ष आपसी मिलीभगत कर उक्त जमीन की सरकारी मापी का आदेश अंचल कार्यालय से निर्गत करा लिया। जमीन मापी करने पहुंचे अमीन को जब मापी करने से पहले पक्ष की ...