जहानाबाद, नवम्बर 22 -- पुलिस ने इंदिरा नगर से दबोचा, 200 और 500 के जाली नोट मिले अरवल के रामपुर-चौराम का रहने वाला है आरोपित बहन के घर पालीगंज में रहता था शांतनु पालीगंज/अरवल, हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय पुलिस ने नगर बाजार के इंदिरा नगर से धंधेबाज शांतनु कुमार को बीस हजार के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 200 और 500 के जाली नोट बरामद हुए हैं। शांतनु काफी दिनों से अपनी बहन के घर इंदिरा नगर में रह कर जाली नोट खपाने का काम कर रहा था। इसकी शिकायत कई लोगों ने पुलिस से की थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जाली नोटो के धंधेबाज शांतनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि बाजार में जाली नोटो के प्रचलन की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। इस बीच एक निजी कुरियर कंपनी के एजेंट ने न केवल जाली नोट पुलिस को द...