पटना, जुलाई 13 -- पालीगंज के सरसी गांव के वार्ड नंबर 2 और 3 में पीने के पानी की किल्लत हो गई है। इससे आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को सड़क पर उतर आए व हंगामा करते हुए एसएच -2 को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनो तरह वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पीएचईडी के सहायक अभियंता दिलीप कुमार दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया। तब जाकर इस सड़क पर आवाजाही शुरू हो सकी। लोगों का कहना कि भू - जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण घरों में लगे चापाकल पानी उगलने में अक्षम साबित हो रहे है। लोगों के बीच पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं लोगों को नल-जल योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत बनी हुई है। इस संबंध में सहायक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों को पीने की पानी मुहैया कराने के ...