पटना, जून 22 -- गैस लदे ट्रक ने सिंगोड़ी थाने के जौनपुर निवासी सरफराज (65) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर बाद एसएच-69 पर चंदोस बाजार में हुई। घटना के बाद चालक ट्रक के साथ भाग निकला। बीच बाजार हुई इस घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर आ गए और टायर जलाकर आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे। इससे इस सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थित उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मो. सरफराज दर्जी था। चंदोस बाजार में उसकी दुकान थी। हर दिन की तरह वह अपनी मोपेड से दुकान जा रहा था। वह बाजार में पहुंचा ही था कि पीछे से गैस लदे ट्रक ने प्रेसर हॉर्न दिया। इससे वह घबरा ग...