पटना, अप्रैल 30 -- इमामगंज थाने के इमामगंज बाजार में मंगलवार को अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार नागेंद्र गुप्ता को गोली मार दी। गोली दुकानदार के हाथ में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। फायरिंग की घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। घायल दुकानदार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच भेज दिया। घायल दुकानदार नागेंद्र गुप्ता की इमामगंज बाजार में जुली वस्त्रालय नाम की कपड़े की दुकान है। वह अपने दुकान पर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवक उनके दुकान पर पहुंचे और गमछा दिखाने को कहा। अभी दुकानदार गमछा दिखाने के लिए उठा ही था कि एक युवक ने गोली चला दी। गोली नागेंद्र के हाथ में लगी है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची...