पटना, नवम्बर 23 -- पालीगंज बाजार से हो कर गुजरने वाली सड़क पाली -किन्जर एसएच-69 पर फतेहपुर-शिवपुर गांव के पास बाइक और ट्रक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार बहेरिया मसौढ़ी निवासी सत्येंद्र महोतो के 18 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,पीछे बैठे पिता सत्येंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद रहवासियों ने भाग रहे ट्रक का पीछा किया। चालक ग्रामीणों को अपने पीछे आता देख कुछ दूरी पर ट्रक खड़ा कर भाग निकला। उधर आक्रोशित लोगों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रखकर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए आवागमन को बाधित कर दिया। इससे करीब चार घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क से जाम हटाने दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुमन कुमार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलने ...