पटना, सितम्बर 1 -- पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाने के बहादुरगंज निवासी घमंडी पासवान के पुत्र कुंदन पासवान (25) की उसके दोस्तों ने पीट- पीटकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को शव रखकर एसएच -69 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुंदन अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मोपेड से बालू ढुलाई करता था। शनिवार शाम किसी बात को लेकर कुंदन का दोस्तों के साथ विवाद हो गया। बात बढ़ते हुए मार पिटाई तक पहुंच गई। उसके दोस्तों ने कुंदन को लाठी से पिटाई कर दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वह जमीन ...