देहरादून, दिसम्बर 15 -- देहरादून। साइबर अपराधियों ने पालिसी प्रीमियम जमा करने के नाम पर एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया है। गुजरोवाली निवासी सुरेंद्र दत्त नौटियाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उन्हें बीते दो दिसंबर को एक फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को रिलायंस कंपनी के हेड ऑफिस मुंबई से आदित्य राणा बताते हुए उनकी पॉलिसी की तीसरी किस्त पेंडिंग होने की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें देहरादून के जोनल मैनेजर अमित अग्रवाल बनकर बात करने वाले दूसरे व्यक्ति से संपर्क करने को कहा गया। जालसाज ने जीएसटी कम होने का झांसा देकर प्रीमियम राशि Rs.97,000 की जगह Rs.82,809 ऑनलाइन जमा करने पर तीन साल का मनी बैक और पॉलिसी सरेंडर कर पूरी धनराशि रिफंड करने का लालच दिया। नौटियाल उनकी बातों में आ गए और फोन-पे के माध्यम से जालसाज के बताए गए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते ...