संभल, जून 28 -- राजकीय पालीटेक्निक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसके लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेने पहुंचे। काउंसलिंग प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के प्रथम चरण में 27 जून से 2 जुलाई तक अभ्यर्थियों द्वारा वेबसाइट पर अपने पसंदीदा विषय भरने हैं। इसके लिए अभ्यर्थी जनसेवा केंद्र अथवा राजकीय पॉलिटेक्निक चंदौसी में आकर निशुल्क करा सकते हैं l 3 जुलाई को प्रथम चरण का सीट आवंटन किया जाएगा l इसके पश्चात संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट पर फ्रीज अथवा फ्लोट का विकल्प चुनने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी l फ्रीज विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को 4 जुलाई से सात जुलाई तक निकटतम राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान में उपस्थित होकर अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र का वैरिफिकेशन कराना होगा l विभागाध्यक्ष वरश्री ...