कन्नौज, दिसम्बर 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले स्थापना उत्सव समारोह के आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों को प्रिंसिपल और प्रबंधक मौजूद रहे। इस बार यह आयोजन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस आयोजन में जन सहभागिता को विशेष महत्व दिया जाएगा। पालिका सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि नगरपालिका स्थापना उत्सव वैसे तो नवंबर माह में आयोजित होता है, लेकिन इस वर्ष पालिका परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के चलते इसे दिसंबर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सभासदों के संयोजन में इस बार व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि उत्सव शहर की पहचान और विकास को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने का अवस...