मुजफ्फर नगर, जून 20 -- नगर पालिका से दिनदहाडे होर्डिंग ट्रैक्टर ट्राली में भर कर चोरी कर लिए गए और नगर पालिका प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में ट्रैक्टर ट्राली से होर्डिंग ले जाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया। उन्होंने इस मामले में ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए है। उक्त वीडियो में नगर पालिका का एक संविदा कर्मी ड्राईवर अपनी दो साथी के साथ ट्रैक्टर ट्राली से होर्डिंग ले जाते हुए नजर आ रहा है। पिछले दिनों शासन के आदेश पर नगर पालिका कर विभाग के अधिकारियों ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग को जब्त करने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान कर विभाग की टीम के द्वारा काफी संख्या में अवैध होर्डिग जब्त कर नगर पालिका परिसर में स्थित टाउन हाल मैदान पार्किंग में एक साइड में...