मुजफ्फर नगर, अप्रैल 13 -- नगर पालिका में निर्माण कार्यों के जारी हुए वर्क ऑर्डर का मामला तूल पकडे हुए हैं। इस मामले में ईओ ने जांच बैठा दी है। नगर पालिका इस मामले की स्वयं जांच कर रही है। बिना स्वीकृति के नगर पालिका से निर्माण कार्यों के वर्क ओर्डर ठेकेदारों को कैसे दिए गए इसकी जांच की जा रही है। टेंडरों में मिली गडबडी के बाद कर्मचारियों ने कुछ ठेकेदारों से वर्क ऑर्डर वापस ले लिए है, लेकिन इस बीच कुछ ठेकेदारों के द्वारा वर्क ओर्डर वापस नहीं दिए गए। इस प्रकरण में अधिकारी और कर्मचारियों की गर्दन फंसी हुई है। वहीं बिना वर्क ओर्डर के काम शुरू करने वाले ठेकेदार भी इसमें फंसते नजर आ रहे हैं। नगर पालिका से शहरी क्षेत्र में राज्य वित्त और 15वें वित्त से निर्माण कार्य कराए जाने है। इसके लिए नगर पालिका के द्वारा टेंडर निकाले गए। टेंडर खुलने पर नगर ...