पीलीभीत, मई 19 -- पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। पालिकाध्यक्ष ने श्रीगौरीशंकर मंदिर के सौंदर्यीकरण व वंदन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों को बताया। मुख्यमंत्री ने किसी भी प्रोजेक्ट में धनावंटन से संबंधी कोई परेशानी न आने देने का भरोसा दिया। मुलाकात के दौरान पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि शहर में नित नए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शहर में ब्रह्मचारी घाट पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण, गौरी शंकर मंदिर क्षेत्र में वंदन योजना के तहत कराई जा रहे कार्य, शहर की सफाई व्यवस्था नाले बनाए जाने, कान्हा गौशाला निर्माण कार्य आरंभ होने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि के अन्य कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ...