बिजनौर, दिसम्बर 1 -- नगर पालिका सभा कक्ष में अध्यक्ष फैसल वारसी की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नगर पालिका सभासदों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति बताई। ब्लॉक लाख लेवल अधिकारी शान मोहम्मद नगर पालिका का प्रतिशत कार्य फार्म एकत्रीकरण का होने पर उन्हें बधाई दी गई। इसी के साथ-साथ एक-दूसरे बीएलओ शाहिद हसन को भी 99 प्रतिशत काम संपन्न होने पर अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा की गई। वार्ड सदस्य श्वेत रस्तोगी ने बीएलओ प्रदीप कुमार से अपनी पत्नी के फार्म में विकल्प 3 भरने पर आपत्ति जाहिर की। बीएलओ प्रदीप कुमार का कहना है कि सही रिकॉर्ड आने पर सही पर पत्र भरा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...