शामली, अप्रैल 19 -- नगर पालिका परिषद में गड़बड़झाले के आरोपों को लेकर सभासद द्वारा की गई 13 शिकायतों को लेकर उप लोकायुक्त ने डीएम ने बिंदुवार साक्ष्य के साथ रिपोर्ट मांगी है। इनमें एलईडी, डस्टबिन, एवं पॉकलेन व अन्य वाहन में खरीददारी में वित्तीय अनियमित्ताओं के आरोप लगाए गए है। शहर के वार्ड 23 के सभासद निशिकांत संगल और वार्ड 16 के सभासद अनिल कुमार उपाध्याय ने डीएम को गत 28 अक्तूबर 2023 को पत्र देकर नगर पालिका परिषद शामली में डस्टबिन खरीद सहित विभिन्न कार्यों मंे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायतें की थी। आरोप था कि पालिका द्वारा 150 जोड़ा स्टील के डस्टबिन खरीदे गए जिसमें एक जोड़े की कीमत 15,830 रुपए है। यह खरीद किस आधार पर की गई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टाटा ऐसीई 12 नग आए जिसमें एक टाटा ऐसीई की कीमत 11,21,000 रुपए है जबकि उनके पीछे बनवायी गई...