पीलीभीत, सितम्बर 29 -- बीसलपुर। नगर पालिका बीसलपुर में कर एवं करेत्तर की वसूली के अंतर्गत लाखों रुपये की वसूली की रसीदें और धनराशि जमा न किए जाने पर अधिशासी अधिकारी ने तीन कर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। इसमें विभागीय अधिकारियों से परामर्श लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। तीनों ही कर्मियों की सेवाएं फिलहाल संबंधित पटल पर रोक दी गई हैं। नगर पालिका परिषद समेत सभी निकायों में वसूली को लेकर पिछले दिनों डीएम ने सख्ती से निर्देश दिए थे। इसके बाद बीसलपुर नगर पालिका में इसकी समीक्षा की गई। ईओ ने पिछले काफी समय से कुछ वसूली रसीदें न मिलने पर तीन कर्मियों से जवाब तलब किया। बार बार टालमटोल होने पर पालिकाध्यक्ष को सूचित किया गया। इसके बाद तीन कर्मियों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है। इसमें कहा गया कि जनता से गृह व जल कर लेने के बाद धनराश...