शामली, जुलाई 10 -- नगरपालिका में धरनारत सभासदों में पांच सभासदों ने भूख-हड़ताल कर दी। उनका आरोप है कि चेयरमैन तानाशाही के चलते विकास नहीं करा रहे हैं। नायब तहसीलदार ने पालिका में पहुंचकर सभासदों से उनकी समस्याएं जानी और चेयरमैन से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। नगर पालिका में पिछले पांच दिनों से सभासदों द्वारा धरना दिया जा रहा है। बुधवार को सभासद शाहिद हसन, फिरोज खान, राशिद बागवान, उम्मेद अली व राजपाल ने भूख-हड़ताल शुरू कर दी। सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन तानाशाही रवैये के चलते नगर में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं। कुछ जगहों पर विकास कार्यों में भेदभाव भी किया जा रहा है। उन्होंने भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। सभासदों का कहना है कि जब तक चेयरमैन धरनास्थल पर पहुंचकर विकास का वादा नहीं करेंगे, तब तक धरना जारी रहेगा। गुरुवार से पांच अन्...