मुजफ्फर नगर, मई 22 -- मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना में हुए गड़बड़झाले को छुपाने के लिए नगर पालिका ने वार्ड संख्या 21 शाहबुद्दीनपुर में नया ओपन जिम लगा दिया है। पालिका में ऐसा पहली बार हुआ है कि पहले भुगतान हुआ और फिर बाद में काम कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि फरवरी माह में करीब 6.35 लाख का भुगतान निकाल लिया गया था और वार्ड 21 के बजाए वार्ड 39 में ओपन जिम लगा दिया। इस मामले में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं उनके द्वारा कराई गई जांच आख्या को भी तलब किया है। नगर पालिका में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को लेकर बड़ा खेल किया गया है। इस योजना के तहत नव विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या 21 में ओपर जिम लगाया जाना था। नगर पालिका ने बिना किसी स्वीकृति के स्थान परिवर्तन करते हुए योजना का स्वरूप बदलकर वार्ड संख...