बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। भ्रष्टाचार, टेक्स चोरी, दुकानों के गलत आवंटनों जैसे आरोपों के बीच भले ही बागपत नगर पालिका चेयरमैन राजुदीन एडवोकेट की कुर्सी चली गई हो, मगर नगर पालिका के रिकार्ड रूम में ऐसी दर्जनों फाइलें दफन है, जिन्होंने यदि राज उगल दिए तो कई ईओ से लेकर पालिका के कर्मचारियों तक पर कार्रवाई का चाबूक चलना तय है। दरअसल, शासन ने बागपत नगर पालिका के चेयरमैन को तो पद से हटा दिया है। उन्हें दुकान आवंटन और संपत्ति कर में घपले का दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल नगर पालिका के रिकार्ड रूम में दफन उन फाइलों को लेकर उठ रहा है, जिनका राज आज तक बाहर नहीं आया है। गैस कंपनी को टेंडर, श्मशान घाट के सौंदर्यकरण, कब्रिस्तान की भूमि में खड़ंजे का निर्माण और पेजयल टंकी निर्माण कार्य समेत आधा दर्जन से अधिक ऐसी फाइलें है, जिनकी जा...