मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- नगर पालिका में डीजल का खेल प्रकाश में आया है। कूडा वाहनों में डाले जाने वाले डीजल के खेल को नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पकडा है। वहीं इसकी सूचना नगर पालिका ईओ को भी दी। उधर उक्त कर्मचारी का पर्दाफाश होने पर वह तत्काल प्रभाव से चेयरपर्सन के पास पहुंचा और उसने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। चेयरपर्सन ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सफाई निरीक्षक वैशाली को वाहनों के डीजल की जिम्मेदारी पर्यवेक्षक के रूप में सौंपी है। नगर पालिका में पिछले काफी समय से वाहनों में डीजल के नाम पर बडा खेल होता आ रहा है। जिसमें कुछ कर्मचारी और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। नगर पालिका में आए नए नगर स्वास्थ्य अधिकारी अजय कुमार शाही ने स्वयं इस खेल को पकडा है। उन्होंने कुछ डीजल की ऐसी पर्चिया पकडी है। जिन पर गाडी ...