शामली, जनवरी 16 -- नगर पालिका में लंबे समय से कंप्यूटर ऑपरेटरों की कमी के चलते जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन अपलोडिंग न होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे आम नागरिकों को प्रमाण पत्र बनवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में भी बाधा आ रही है। नगर पालिका परिषद में कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या वर्षों से अपर्याप्त बनी हुई है। इस कमी के कारण जन्म-मृत्यु पंजीकरण से जुड़े आवेदनों का डिजिटल अपलोडिंग समय पर नहीं हो पा रहा है। कई परिवारों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए बार-बार नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन काम में लगातार देरी हो रही है। स्थानीय निवासी मोहसिन, राजू, दिलशाद, मरियम का कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र स्कूल प्रवेश, पासपोर्ट, सरका...