शामली, नवम्बर 18 -- नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर एसआईआर समाधान टेबल का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने स्वयं समाधान टेबल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कस्बे के हर व्यक्ति की शिकायत का मौके पर समाधान कर एसआईआर फॉर्म अनिवार्य रूप से भरवाया जाए। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि समाधान टेबल के जरिए एस आई आर फॉर्म भरने में आने वाली सभी तरह की दिक्कतों का तत्काल निवारण किया जाएगा, ताकि कोई भी नागरिक बिना समाधान के वापस न लौटे। यह पहल कांधला नगर पालिका की ओर से नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी शासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस मौके पर अकरम अंसारी, आबिद मंसूरी, आरिफ, राजीव सहित कस्बे के कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...