बुलंदशहर, जनवरी 29 -- नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 9.40 करोड़ के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से पास किया गया। साथ ही एक प्रस्ताव को अगली बैठक में रखने तथा गोवंशों के गले में रेडियम पट्टी बांधने के प्रस्ताव को सदन ने नामंजूर कर दिया। साथ ही सीवर लाइन सफाई के लिए चार मोटर खरीदने पर भी सदन ने असहमति जताई है। 74 में से 71 प्रस्तावों को सदन ने हरी झंडी दी है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने किया। बोर्ड बैठक में कुल 74 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में माह नवंबर और दिसंबर के आय-व्यय का लेखा रखा गया। इस प्रस्ताव में गोवंशों के चारे को लेकर सभासद योगेश वर्मा ने सवाल उठाए। गोवंशों के लिए लगभग 3.50 लाख रुपये चारे के नाम पर पास कराने संबंध...