बुलंदशहर, अगस्त 26 -- नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक की गई l जिसमें सर्वप्रथम सरकारी गजट, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित प्रयागराज, विकसित कॉलोनी एवं भवन मानचित्र, निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन, मानक उपविधि 2025 लागू किया जाना, गौशालाओं के गोबर से लकड़ी (गोकाष्ठ) बनाया जाना, पालिका परिषद पत्रावलियां रसीद बही, पंजिका आदि अभिलेखों की रख-रखाव, नगर शिकारपुर के शेष मोहल्ले एवं गलियों में पाइपलाइन डाले जाने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आक्रामक और रैबीज संक्रमित कुत्तों को टीकाकरण कराने सहित आदि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गये l बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से विधायक अनिल शर्मा, पालिका अध्यक्षा राजबाला सैनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात शर्मा, सभासद बेबी देवी, मधु, संतोष देवी, पुष्पा, किरन, फेमिदा, शमीम फात्...