बागपत, जुलाई 16 -- नगरपालिका बोर्ड की बैठक में बुधवार को विकास के लिए ढाई करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। मल कीचड सेप्टेज टेंक सफाई के लिए फीकल स्लज और सेप्टेज प्रबंधन नीति अपनाने का निर्णय लिया गया। नगरपालिका बोर्ड की बैठक मंगलवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डो के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। विकास के लिए ढाई करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। इनमें एलईडी लाईट मरम्मत कर पथ प्रकाश सुव्यवस्थित करने, पानी की पाईप लाइन लीकेज मरम्मत, कर निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन, काले सिंह मंदिर मार्ग के साथ सहायक गलियों मे नाली निर्माण आदि निर्णय लिए गए। मल कीचड सेप्टेज टेंक सफाई के लिए फीकल स्लज और सेप्टेज प्रबंधन नीति अपनाने का निर्णय लिया गया। इ...