चम्पावत, नवम्बर 24 -- टनकपुर। सभासद चर्चित शर्मा ने पालिका बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि बोर्ड में पारित प्रस्तावों पर क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। यहां बोर्ड बैठक 28 नवंबर को प्रस्तावित है। सभासद ने पालिकाध्यक्ष और ईओ को भेजे ज्ञापन में कहा है कि अगली बोर्ड बैठक से पहले ठोस कदम नहीं उठाने पर बहिष्कार किया जाएगा। इधर प्रभारी ईओ दीपक बुदलाकोटी का कहना है कि पूर्व में विवाद के चलते विकास संबंधी प्रस्तावों पर काम नहीं हो सका। बताया कि उनके कार्यभार लेने के बाद विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...