सहारनपुर, सितम्बर 11 -- रामलीला ग्राउंड से बुधवार की साप्ताहिक पैठ को हटाकर तहसील के निकट नीम तला जाने वाले रास्तें पर निश्चित किया गया था। पांच माह बाद वहां आज पैठ लगी तो मोहल्लेवासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। साथ ही साफ चेतावनी दी कि अगली बार वह यहां पैठ नहीं लगने देंगे। रामलीला मैदान और श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर के बाहर दशकों से बुधवार की साप्ताहिक पैठ लगती थी। लेकिन बीती 19 अप्रैल को मंदिर परिसर में कुछ युवकों का मंदिर में कार्यरत सेवादार से किसी बात को लेकर कहासुनी के चलते विवाद हो गया था। जिसके चलते हिंदू संगठनों और मंदिर कमेटी के लोगों ने उक्त मैदान में बुध बाजार लगाए जाने का विरोध करने के बाद नगरपालिका ने उक्त स्थान पर लगने वाले बुध बाजार को समाप्त कर दिया। हालांकि प्रकरण की गूंज हाई कोर्ट तक सुनाई दी। लेकिन फैसला नगरपा...