फतेहपुर, अप्रैल 29 -- फतेहपुर। अप्रैल माह में बुलाई गई नगर पालिका बोर्ड की बैठक ऐतिहासिक बन गई। दोपहर एक बजे से शुरू हुई बोर्ड की बैठक देर रात तक जारी रही, इस दौरान विकास कार्यों की चर्चा कम विभिन्न बिंदुओं को लेकर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। कभी माइक न होने को लेकर सभासदों ने हंगामा काटा तो कभी दलित सभासदों के वार्डों में विकास कार्य न कराए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। और तो और एक सभासद ने विकास कार्य न होने पर आत्मदाह की धमकी भी दे दी। जिस पर आनन-फानन पुलिस बल को बुलाना पड़ा। बाद में मामले को शांत करा दिया गया। रात नौ बजे के बाद भी बोर्ड की बैठक अनवरत जारी रही। पूर्व में बुलाई जाने वाली नगर पालिका बोर्ड की बैठक के कैंसिल हो जाने के बाद सोमवार को पुन: सदन की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शुरुआत से ही हंगामा हो...