मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सभासद और पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा टाउनहाल परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई। चेयरपर्सन ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी स्वतंत्रता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और आने वाली पीढ़ी को इसके महत्व से परिचित कराएं। शहर के सभी 55 वार्डों में राष्ट्रीय ध्वज वार्ड सभासद के स्तर से आम लोगों को वितरित कराये गये हैं। तिरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान सभासद कुसुम लता पाल, ममता बालियान, ...