हरदोई, जुलाई 18 -- हरदोई, संवाददाता। साड़ी कस्बे की सब्जी मंडी में सड़क पर बनाए गए अवैध टिनशेड और चबूतरे को नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई कर ढहा दिया। यह कार्रवाई दीवानी न्यायालय से वाद निरस्त होने के बाद की गई। घटना मोहम्मदी मस्जिद मोड़ की है। जहां मोहल्ला सरायमुल्ला गंज निवासी कालीचरण देवल की कास्मेटिक की दुकान है। दुकान से सटी सीसी रोड पर मोहल्ला नवाबगंज निवासी इश्तियाक ने टिनशेड और चबूतरा बनाकर सब्जी की दुकान संचालित कर रखी थी। कालीचरण ने इसे अवैध अतिक्रमण बताते हुए नगरपालिका से शिकायत की थी। इश्तियाक ने इसके खिलाफ दीवानी न्यायालय में वाद दायर किया था, लेकिन 14 जुलाई को अदालत ने उसका वाद निरस्त कर दिया। इसके बाद गुरुवार को पालिका प्रशासन ने जनपदवासियों को हो रही आवागमन की समस्या का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्...