रुडकी, जुलाई 8 -- मोहल्ला पठानपुरा में नाली के पानी की निकासी को लेकर चल रहे विवाद में मंगलवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा बंद नाली को खुलवा दिया गया। कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा थाना बाईपास रोड पर लंबे समय से नाली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने है। एक पक्ष के घर के पास नगर पालिका परिषद मंगलौर की ओर से पूर्व में नाली का निर्माण कराया गया था, लेकिन उनके द्वारा नाली को बंद कर दिया गया था। जिस कारण नाली का पानी सड़कों पर बह रहा था। नाली को बंद करने वाले पक्ष का आरोप था कि नगर पालिका द्वारा गलत तरीके से नाली का निर्माण कराया गया है और पानी उल्टा उनकी तरफ आएगा। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप था कि उक्त लोगों द्वारा गलत तरीके से नाली को बंद किया ग...