मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- टाउन हाल रोड से चाट बाजार हटाने के विरोध में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा है। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष नवीन राठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त दुकानदारों को समर्थन दिया है। उधर नगर पालिका प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए टाउन हाल रोड पर बेरिकेडिंग करा दी है। ताकि किसी दुकानदार के द्वारा कोई दुकान न लगाई जा सके। पिछले कई सालों से नगर पालिका टाउन हाल रोड पर चाट बाजार का ठेका छोड़ती आ रही थी, लेकिन इस बार नगर पालिका ने चाट बाजार का ठेका नहीं कराया है। ईओ ने नोटिस जारी करते हुए चाट बाजार को बंद करा दिया है। जिसके विरोध में सभी दुकानदार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। गुरुवार को दूसरे दिन भी दुकानदारों को धरना जारी रहा है। इस बीच भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष नवीन राठी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को अपना समर...