रुद्रपुर, अगस्त 29 -- सितारगंज। नगरपालिका प्रशासन की ओर से नगर में सड़कों पर अतिक्रमण व पॉलीथिन पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार को ईओ प्रतिभा कोहली के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी एवं पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान चालानी कार्रवाई करते हुए पांच हजार का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने पुन: अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान अतिक्रमण हटाते हुए सफाई अभियान भी चलाया गया। यहां सफाई निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, कर एवं राजस्व निरीक्षक राजेश अरोरा, जय नारायण, सूरज सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...