मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- नगर पालिका की टीम ने रात्रि में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगे करीब 70 बोर्ड जब्त किए हैं। उक्त सभी अवैध बोर्ड को नगर पालिका परिसर में रखा गया है। पालिका ने देर रात्रि तक कोर्ट रोड से रेलवे रोड तक इस अभियान को चलाया है। शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध होर्डिंग और बोर्ड लगे हुए हैं। इन सभी अवैध होर्डिंग और बोर्ड आदि को हटाने के नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। नव विस्तारित क्षेत्र में अवैध होर्डिंग और बोर्ड आदि का बुरा हाल है। इस ओर नगर पालिका के अधिकारियों का कोई विशेष ध्यान नहीं है। नगर पालिका अभी केवल शहर की सड़कों पर इस अभियान को चला रही है। सोमवार की रात्रि में राजस्व निरीक्षक अमित कुमार, अमरजीत, बीसी सोनू मित्तल आदि कर्मचारियों ने कोर्ट रोड से रेलवे रोड तक इस अभियान को चलाया है। इस दौरान ...