मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- शहरी क्षेत्र में कूड़ा उठाने की व्यवस्था को ओर अधिक दुरूस्त बनाने के लिए पालिका करीब 55 छोटे कूड़ा वाहन खरीदने जा रही है। इन छोटे वाहनों से गीला और सूखा कूडा उठाया जाएगा। बैट्री से संचालित उक्त वाहन कूडा लेकर सीधे किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर पहंुचे। शहर की सभी छोटी-छोटी गलियों में उक्त वाहन पहुंचकर कूड़ा उठाएंगे। इन वाहनों को खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। शहरी क्षेत्र में काफी गलियां ऐसी है जो बहुत छोटी है। इन गलियों में मिनी टिपर वाहन आदि नहीं पहुंच पाते है। जिस कारण उक्त गलियों से कूडा नहीं उठ पाता है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। अब नगर पालिका के द्वारा उक्त छोटी गलियों से कूडा उठाने के लिए 55 छोटे कूडा वाहन खरीदे जा रहे है। इन वाहनों से उक्त गलियों से गिला ...