हापुड़, मई 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। टूटी पुलिया में कार गिरने से हडक़ंप मचने पर राहगीरों समेत आसपास में रहने वाले राहत और बचाव कार्य में जुट गए, जिन्होंने कार के अंदर फंसे लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष समेत उनके साथियों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। नगर के अति व्यस्तम गढ़ चौपला रोड पर सुंदर नगर के सामने वाले कट के पास गंदे पानी की निकासी वाले नाले की पुलिया कई दिनों से टूटी पड़ी है। जिसमें मंगलवार की रात को नगर से चौपला की तरफ जा रही एक कार चालक को टूटी पुलिया दिखाई न देने पर धड़ाम से गिर गई। कार में सवार लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह समेत उनके चार साथी चोटिल हो गए, जिनकी चीख पुकार सुनकर राहगीरों समेत आसपास में रहने वाले रवि प्रकाश बाल्मीकि, अनिल मनोरिया, राजकुमार ऊटवाल समेत कई लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचकर राहत एवं...