मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के निर्देशन में नगर पालिका की टीम ने गुरुवार की शाम को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए 38 लोगों पर कार्रवाई की है। पालिका के कर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों से 13 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। वहीं सड़क पर फिर से अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करते हुए कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने टैक्स विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और ठेला आदि लगाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। शाम को कर विभाग के राजस्व निरीक्षक अमित कुमार, अमरजीत सिंह, बीसी सोनू मित्तल, अमित गौस्वामी आदि ने टाउन हॉल रोड से सोल्जर बोर्ड तक अतिक्रमण हटओ अभियान चलाया है। इस दौरान पालिका की टीम ने करीब 38 लोगों का चालान किया है। वह...