रामपुर, मई 4 -- सिविल लाइंस क्षेत्र में रोडवेज वर्कशाप सहित शिवी टॉकीज के सामने बनी 31 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। नगर पालिका ने इन दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दुकानों को अतिक्रमण का हिस्सा बताते हुए हटाने का निर्णय लिया था। दुकानदारों से दुकान खाली करने को कहने पर उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था। नगर पालिका के ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। इस तरह पालिका ने 31 दुकानों को ध्वस्त करा दिया है। पालिका की कार्रवाई के दौरान एडीएम, मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, ईओ नगर पालिका, तहसीलदार सहित पूरे जिले के अधिकारी मौजूद रहे। 11 बुलडोजर के साथ पालिका ने शुरू किया ध्वस्तीकरण शनिवार ...